कानपुर : पुलिस कमिश्नर के पूर्व पीआरओ अजय मिश्रा की अब सेकेंड हैंड कार लेने पर उठे सवाल, जांच में जुटी पुलिस

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। पुलिस कमिश्नर के पूर्व पीआरओ अजय मिश्रा के गैंगस्टर से बाइक लेने के मामले में लाइन हाजिर कर दिए गए है। वही कल कार पर भी सवाल उठने लगे। वायरल मैसेज में लिखा है कि लाइन हाजिर पूर्व पीआरओ अजय कुमार मिश्रा ने भ्रष्टाचार के दम पर अकूत संपत्ति बनाई।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

पीआरओ अजय कुमार मिश्रा के नाम पर एक होंडा डब्ल्यूआरवी कार भी है, जो मो. गुफरान से खरीदी थी। आर्य नगर में चौकी इंचार्ज रहते हुए गुफरान के केस की जांच के नाम पर यह कार उपहार के रूप में ली गई थी। सफेद रंग की एक वैगनआर कार भी है। आरटीओ में रजिस्टर्ड जानकारी का स्क्रीन शॉट भी वायरल है, जिसमें गाड़ी के नम्बर के साथ अजय मिश्रा का नाम और सेकेंड ओनर लिखा है।

पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया कि वायरल मैसेज की जानकारी नहीं है। दरोगा की जांच ज्वाइंट सीपी कर रहे हैं। ऐसा कोई तथ्य सामने आने पर उसे भी जांच में शामिल किया जाएगा। बता दें कि कानपुर में गैंगस्टर बलराम राजपूत की पत्नी के नाम की बुलेट खरीदने में फंसे पुलिस कमिश्नर के पीआरओ दरोगा अजय कुमार मिश्रा बुधवार सुबह लाइन हाजिर कर दिए गए।