कानपुर/ बीपी टीम : कानपुर हटिया होली महोत्सव कमेटी की बैठक मंगलवार को संरक्षक मूलचंद सेठ के घर हुई। इस बैठक में पंडित राम कुमार बाजपेई व पंडित शरद त्रिपाठी ने बताया कि इस साल अनुराधा नक्षत्र 23 मार्च 2022 को उदया तिथि में लग रही है।
कमेटी के संरक्षक मूलचंद सेठ वह संयोजक ज्ञानेंद्र कुमार विश्नोई विनय सिंह व अन्य सदस्यों ने सभी की सहमति से यह तय किया है कि हिंदू धर्म में उदया तिथि का महत्व होता है उदया तिथि में अनुराधा नक्षत्र 23 मार्च 2022 दिन बुधवार को है इसीलिए गंगा मेला प्राचीन परंपरा के अनुसार 23 मार्च 2022 को मनाया जाएगा 17 मार्च को रात्रि होलिका दहन होगा और पूरे भारत में 18 मार्च को होली खेली जाएगी।
वही कानपुर में होली का समापन क्रांतिकारी की याद में मनाए जाने वाला गंगा मेला के साथ 30 मार्च को होगा। इस बैठक में प्रमुख रूप से संरक्षक ज्ञानेंद्र विश्नोई संयोजक विनय मल्होत्रा दीपू मल्होत्रा प्रेस मिश्रा उत्तम बाजपेई शशांक सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े…