Kanpur, Beforeprint : पिछले 15 सालों से आवास विकास केशवपुरम की एक भी सड़क को आवास विकास ने डेवलप नहीं किया है। ऐसे में योजना नगर निगम को ट्रांसफर होने के बाद योजना संख्या-1 केशवपुरम के सेक्टर- एच, आई, जे, के, एल, एम, एन, ओ और पी ब्लॉक) की 51 सड़कों को नगर निगम 18.90 करोड़ रुपए से विकास कार्य कराएगा।
आवास विकास और नगर निगम के अभियंताओं द्वारा निरीक्षण कर 28.90 करोड़ रुपए का बजट बनाया गया था। 10 करोड़ रुपए से शनैश्वर मंदिर से कल्याणपुर तक की रोड और नाला निर्माण का कार्य पूरा कराया जा चुका है। अब 18.90 करोड़ से सड़क, नाली, इंटरलॉकिंग फुटपाथ आदि का कार्य कराया जाएगा। यह जानकारी नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने दी।
चीफ इंजीनियर एसके सिंह ने बताया कि आवास विकास ने अभी तक नगर निगम को सीवर लाइन का लेआउट नहीं दिया है। इसकी वजह से ये पता नहीं लग पा रहा है कि सीवर लाइन सड़क के किस भाग से गुजर रही है। नगर निगम आवास विकास में नाली निर्माण का कार्य करेगा। वहीं ग्रीन बेल्ट में बने अवैध निर्माणों को खाली कराने के लिए कमेटी बनाई गई है।