Kanpur, Beforeprint : यदि आप जमीन खरीदना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है। प्रशासन इस साल सर्किल रेट नहीं बढ़ाएगा। अभी शहर के साथ तहसीलों में कई विकास कार्य चल रहे हैं। यदि रेट बढ़ेंगे तो विकास कार्य प्रभावित हो सकते थे।
ADM फाइनेंस राजेश कुमार ने बताया, “कानपुर में सर्किल रेट नहीं बढ़ेंगे। मंथन हो गया है। स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने नए विकसित हो रहे क्षेत्रों का सर्वे करा कर रिपोर्ट बनाई थी। जिन क्षेत्रों में जमीनाें की ज्यादा खरीद-फरोख्त की गई, उन्हें रिपोर्ट का आधार बनाया गया था।” स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने नए विकसित हो रहे क्षेत्रों का सर्वे कराकर रिपोर्ट बनाई थी।
जिन क्षेत्रों में जमीनों की ज्यादा खरीद-फरोख्त की गई, उन्हें रिपोर्ट का आधार बनाया गया था। शताब्दी नगर, चकेरी, पनकी, महाबलीपुरम, सिंहपुर, बिठूर, मैनावती मार्ग जैसे क्षेत्रों का चयन हुआ था, जहां सर्किल रेट 10-25 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार हुआ था। कोरोना के चलते जमीनों की खरीद-फरोख्त घट गई थी, जिसका असर राजस्व पर पड़ा है।
आर्यनगर, तिलक नगर, पांडु नगर, काकादेव, साकेत नगर, सिविल लाइंस, लाजपत नगर, सर्वोदय नगर, मालरोड, पीरोड, जनरलगंज, एक्सप्रेस रोड, गोविंद नगर, किदवई नगर जैसे क्षेत्रों में 15 से 25% तक सर्किल रेट बढ़ाया जाना था। पहले से ही 50 से 70 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर के बीच है।
यह भी पढ़े…