कानपुर : 15 अगस्त को तिरंगे के रंग में रोशन होंगे सरकारी भवन

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। 15 अगस्त को धूमधाम से मनाने के लिए सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई। कल देर शाम को विकास भवन में बैठक कर डीएम विशाख जी ने निर्देश दिया कि जिस भी कर्मचारी को जो ड्यूटी दी गई है वो उसे पूरी जिम्मेदारी से निभाए। 15 अगस्त को सरकारी अवकाश नहीं रहेगा।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

11 अगस्त से 17 अगस्त के बीच सभी स्कूलों, विश्वविद्यालयों, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेजों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा फहराया जाएगा। आज से सभी विभागों द्वारा झंडे का वितरण शुरू कर दिया जाएगा।

आजादी की 75वीं वर्षगांठ को भव्य रूप से मनाने के लिए सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों को तिरंगे झण्डे के कलर की लाइट से रोशन किया जाएगा और नगर निगम द्वारा चौराहों पर लाइटिंग की जाएगी। मीटिंग में एडीएम सिटी अतुल कुमार, एडीएम एलए सत्येंद्र कुमार, अपर नगर आयुक्त सूर्य कान्त त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।