कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान पर अवैध हथियार के एक पुराने मामले में कल कानपुर की एक अदालत ने सचान को दोषी करार दिया था। राकेश सचान के खिलाफ दर्ज चार मुकदमों को वापस लेने के लिए पुलिस-प्रशासन कारण तलाशने में जुटी हुई है।
जिला प्रशासन और पुलिस सचान पर दर्ज चार केसों की स्टेटस रिपोर्ट बनाने में जुटी है। केस वापस होने के संबंध में डीएम और पुलिस, अभियोजना अधिकारी की राय के अलावा केस डायरी में दर्ज साक्ष्यों पर अभियोजन अधिकारी की राय मांगी गई है। हालांकि नौबस्ता वाले मामले में शनिवार को उन्हें सजा सुनाई जानी थी, इससे पहले ही वे कोर्ट से चले गए।
जिन मामलों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है, उसमें नौबस्ता और कोतवाली में दर्ज आर्म्स एक्ट के मामलों के अलावा ग्वालटोली थाने में जान से मारने की धमकी जैसी कई धाराओं के दो मामले शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार कोर्ट में हुए घटनाक्रम के बाद शासन की ओर से रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजने के लिए कहा गया है। इस मामले में अगली सुनवाई से पहले सचान पर दर्ज केस वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।