KANPUR : कानपुर बार एसोसिएशन की आम सभा में अधिवक्ताओं ने जमकर मचाया बवाल, फेंकी कुर्सियां की हाथापाई

ट्रेंडिंग

कानपुर/स्टेट डेस्क : बार एसोसिएशन की आम सभा में आज दोपहर हंगामा हो गया। वहीं कुछ अधिवक्ता आपस में भिड़ गए थे। जिसमें अधिवक्ता ने कुर्सियां उठाकर फेंकी गईं।

चुनाव को लेकर बार एसोसिएशन कार्यकारिणी और एल्डर्स कमेटी में पिछले एक माह से दरार चल रही है। दोनों ही समय-समय पर बैठके कर एक-दूसरे के खिलाफ प्रस्ताव पारित करते रहे हैं। कार्यकारिणी ने एल्डर्स कमेटी के प्रस्तावों के विरोध में आज आम सभा बुलाई गई थी।

वहीं जिस पर सोमवार को एल्डर्स कमेटी ने बैठक कर बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी और महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव को सदस्यता से निलंबत कर दिया गया था। प्रस्तावित आम सभा को अवैधानिक बताते हुए रोकने के लिए कहा था। इसके बावजूद कार्यकारिणी ने आम सभा दोपहर में शुरू की है।

एल्डर्स कमेटी के प्रस्तावों पर चर्चा हो रही थी। तभी कुछ अधिवक्ता बार एसोसिएशन दफ्तर पहुंचे और आम सभा बुलाने का विरोध करने लगे। इसके बाद वाव-विवाद की स्थित बनी और हंगामा होने लगा। कुछ अधिवक्ताओं ने कुर्सियां फेंकना चालू कर दिया।