कानपुर/ बीपी टीम : अब तक हुई मतगणना के मुताबिक भाजपा बहुमत की ओर जाती दिख रही है। कानपुर के गोविंद नगर से भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र मैथानी, कल्याणपुर से भाजपा उम्मीदवार नीलिमा कटियार, बिल्हौर से भाजपा उम्मीदवार राहुल बच्चा और बिठूर से भाजपा उम्मीदवार अभिजीत सांगा विजयी घोषित हुए हैं।
यूपी चुनाव के तीसरे चरण में कानपुर की 10 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए थे। कानपुर जिले की महाराजपुर सीट में भाजपा प्रत्याशी मंत्री सतीश महाना लंबी बढ़त के साथ जीत चुके हैं, वहीं सपा के फतेह बहादुर गिल हार चुके हैं। कल्याणपुर में भाजपा प्रत्याशी उच्चशिक्षा मंत्री नीलिमा कटियार भी जीत गई है. वही बिठूर सीट पर भाजपा के अभिजीत सिंह सांगा जीते, गोविंद नगर सीट पर भाजपा के सुरेंद्र मैथानी जीत गए है। किदवई नगर में कांटे की टक्कर बनी हुई है और कांग्रेस आगे चल रही है. यहां भाजपा के महेश त्रिवेदी को अंतिम चरण में जीत हासिल हुई हैं।
2017 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सात सीटों पर जीत हासिल की थी. हालांकि, इस बार उसे समाजवादी पार्टी से सीधी टक्कर मिल रही है. यहां बीजेपी के महेश त्रिवेदी और कांग्रेस के अजय कपूर के बीच मुकाबला है. दोनों के बीच कड़ी टक्कर है. दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता की गोरखपुर में हत्या से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. कानपुर में इस बार तो पिछली बार से भी कुछ कम 57.08 प्रतिशत मतदान हुआ है. 2017 के विधानसभा चुनाव में 57.26 प्रतिशत मतदान हुआ था।
कल्याणपुर विधानसभा सीट सीट पर काफी रोचक लड़ाई देखने को मिल रही है। यहां से एसपी के सतीश निगम और बीजेपी की नीलिमा कटियार के बीच तगड़ी टक्कर है। गोविंद नगर विधानसभा सीट सीट पर बीजेपी ने सत्यदेव पचौरी का टिकट काटकर सुरेंद्र मैथानी को प्रत्याशी बनाया है।