कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। देश में ईंधन के दामों में बढ़ोत्तरी जारी है। आज सीएनजी और पीएनजी की कीमत फिर बढ़ गई। कानपुर में सीएनजी की कीमत में प्रति किलो 6 रुपये और पीएनजी की कीमत में प्रति एससीएम 4 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
अब कानपुर में सीएनजी की कीमत 98 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है जबकि पीएनजी की नई दर 56 रुपये प्रति एससीएम हो गई है। सीएनजी के दामों में चौथी बार बढ़ोत्तरी हुई है। सीयूजीएल मैनेजर मुहि खान ने बताया कि लगातार रूस और यूक्रेन से गैस मंहगी मिलने के कारण दाम बढ़ रहे हैं, नए रेट आज से लागू हो गए है।
यह भी पढ़े…