Kanpur, Beforeprint : मोतीझील स्थित कारगिल पार्क का हाल ही में सौंदर्यीकरण किया गया था। यह सौंदर्यीकरण साढ़े 4 करोड़ रुपए से किया गया था। प्राइवेट कंपनी MHPL ने इसका निर्माण किया था, 5 सितंबर को भव्य आयोजन कर इसका उद्घाटन किया गया था। 10 दिन बाद ही जॉगिंग ट्रैक उखड़ गया। अब ट्रैक के उखड़ने से निर्माण कार्य पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
बता दे इस ट्रैक को बनाने में 5 महीने का वक्त लगा था और 1 महीने के लिए पार्क को बंद भी किया गया था। बीते 2 दिनों से हो रही बारिश में ट्रैक जगह-जगह उखड़ गया है। करीब 5 फीट तक ट्रैक उखड़ गया है। उखड़े ट्रैक को दोनों तरफ से कवर कर दिया गया है। इससे जॉगिंग करने आने वालों को भी परेशानी हुई। कारगिल पार्क के चारों ओर 1.80 किमी. की लंबाई में ट्रैक का निर्माण किया गया है।
हाथ से ही उखाड़ने में ट्रैक पर लगा मैटिरियल उखड़ जा रहा है। हालांकि MHPL कंपनी ने ट्रैक को सुधारने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। इस मामले में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि ट्रैक के बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।
यह भी पढ़े..