कानपुर : पुलिस कमिश्नरेट के तीन नए थानों के लिए मिली जमीन

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। पुलिस कमिश्नरेट के तीन नए थानों के लिए जगह निर्धारित की गई है। केडीए ने तात्यातोपे नगर में गुजैनी थाने के लिए चार हजार वर्ग गज का प्लॉट आवंटित किया है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

हनुमंत विहार थाना के लिए समाधि पुलिया चौकी गल्ला मंडी के पास 1800 वर्ग गज की जगह तय की गई है। बीमा अस्पताल के बगल में ब्लॉक ए प्लॉट नम्बर 2 ए जाजमऊ में थाना जाजमऊ के लिए सात हजार स्क्वेयर मीटर जगह आवंटित कर दी गई है। अभी थाना रावतपुर के लिए जमीन तलाश जारी है।