Kanpur : आनंदेश्वर मंदिर के महामंडलेश्वर श्याम गिरी का लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन

कानपुर ट्रेंडिंग

Kanpur, bhupendra singh : आनंदेश्वर मंदिर के महामंडलेश्वर श्याम जी महाराज का निधन शनिवार की देर रात हरिद्वार में हो गया। स्वास की बीमारी से जूझ रहे श्याम गिरी के निधन से भक्तों में शोक की लहर दौड़ गई। साल 1995 के बसंत पंचमी के दिन महामंडलेश्वर की उपाधि बाय श्याम गिरी दमा की बीमारी से पीड़ित है और इनका इलाज परमट में ही चल रहा था।

14 अगस्त को अखाड़े के आवाहन पर उन्हें हरिद्वार मुख्यालय ले जाया गया था जहां उनका इलाज शहर के वरिष्ठ चिकित्सक कर रहे थे| आनंदेश्वर मंदिर के महंत अरुण भारती व यती महाराज ने संयुक्त रूप से बताया कि हरिद्वार जूना अखाड़े में उनका पार्थिव शरीर भक्तों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। यही नहीं जूना अखाड़े के 13 पार्षदों के अध्यक्ष व सचिव समेत सभी लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे।

इसके बाद उनका पार्थिव शरीर शहर लाया जाएगा जहां उनके पार्थिव शरीर को भक्तों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और शोभायात्रा भी निकाली जाएगी| श्री भारती ने बताया कि उनकी अंतिम यात्रा व संस्कार के लिए परमट मंदिर के पट बंद रखे जाएंगे।

यह भी पढ़े..