कानपुर : प्रोडक्शन हाउस में लगी भीषण आग

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/ बीपी टीम : कानपुर के फीलखाना क्षेत्र के बिरहाना रोड में सुमरो श्याम नाम के प्रोडक्शन हाउस में शुक्लागंज निवासी पति पत्नी ने मिलने के बहाने आने के बाद आग लगा कर फरार हो गए।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इस आग में प्रोडक्शन हाउस में लगे कैमरे कंप्यूटर सहित पूरा सेटअप जलकर खाक हो गया। आपसे 15 से 20 लाख का नुकसान बताया जा रहा है प्रोडक्शन हाउस के मालिक विकास सैनी ने बताया कि आरती वर्मा पहले उनके यहां पर काम करती थी। फिर कोरोनावायरस उनको काम से हटा दिया गया था वह अपने पति के साथ आए दिन वापस काम पर रखने के लिए दवा बनाती थी और आज भी उनके ऑफिस में आकर उनके साथ गाली गलौज किया उसी बीच विकास के फोन में किसी का फोन आया और वह नीचे उतारा है।

इस मौके का फायदा उठाकर आरती वर्मा और उसका पति पवन वर्मा ने आग लगाकर वहां से रफूचक्कर हो गए आप की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया मगर तब तक सारा सामान जलकर खाक हो गया था।