Kanpur : नगर निकाय चुनाव को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक, 15 नोडल अधिकारी नियुक्त

कानपुर ट्रेंडिंग

Kanpur, Beforeprint : बुधवार को विकास भवन में नगर निकाय चुनाव को लेकर डीएम विशाख जी की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई । खबरे है कि चुनाव नवंबर के आखिरी सप्ताह में कराए जा सकते हैं। महीने के आखिरी सप्ताह में नया परिसीमन भी आ सकता है।

बैठक में निकाय चुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने को लेकर चर्चा की जा रही है। इसके साथ ही परिवहन व्यवस्था, काउंटिंग स्थलों का निरीक्षण, वीडियोग्राफी, कोविड प्रोटोकॉल का पालन, सुरक्षा व्यवस्था, डाक मतपत्र और ईवीएम जांच आदि व्यवस्थाओं को लेकर दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। चुनाव से संबंधित अलग-अलग कामों के लिए 15 नोडल अफसर बनाए गए हैं।

EVM के रखरखाव की व्यवस्था कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की जांच भी एक या दो दिनों में शुरू हो जाएगी। नौबस्ता गल्ला मंडी में मतगणना स्थल और पोलिंग पार्टियों की रवानगी को लेकर समीक्षा की गई। वर्तमान में नगर निकाय का कार्यकाल नवंबर में पूरा हो रहा है। संभावना है कि दिसंबर से महानगर में नई सरकार का गठन कर दिया जाएगा । चुनाव आयोग नवंबर के शुरुआत में चुनाव आचार संहिता भी लागू कर सकता है।