Kanpur : रोनित मर्डर केस में नया मोड़, वॉट्सऐप पर 3 लड़कियों की चैट

ट्रेंडिंग

Kanpur, Beforeprint : 12वीं के छात्र रोनित सरकार मर्डर केस की जांच में एक नया एंगल सामने आया है। रोनित की वॉट्सऐप चैट में 3 लड़कियों की बातचीत मिली है। इनमें एक छात्रा ऐसी है, जो उसकी कोचिंग में है। जब पुलिस ने इस छात्रा के फेसबुक अकाउंट को चेक किया, तो सामने आया कि वो कई लड़कों के संपर्क में है।

वही दोस्तों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि इस छात्रा के लिए रोनित की कुछ लड़कों से दुश्मनी भी हुई थी। ये भी पता चला है कि पिछले दिनों इसी छात्रा को लेकर रोनित की किसी से कहासुनी भी हुई थी। चैट सबूतों के आधार पर पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस अभी हत्यारे तक पहुंचने की बजाय हत्या के मोटिव की तलाश कर रही है। क्योंकि, मोटिव मिलते ही पुलिस हत्यारे तक पहुंच जाएगी।

रोनित के मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में लिया है। अब पुलिस की पूरी जांच उसके मोबाइल के इर्द-गिर्द है। वॉट्सऐप पर जिन 3 लड़कियों की चैटिंग मिली है। उनमें पढ़ाई से इतर भी बातचीत थी। सिर्फ यही नहीं, मोबाइल में कुछ तस्वीरें भी मिली हैं। इनकी जांच हो रही है। छात्र रोनित सरकार की हत्या के मामले में बुधवार देर शाम परिजनों और स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें सजा दिए जाने की मांग की। रोनित के घर से उसके स्कूल डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर तक कैंडल मार्च निकाला गया।

घटना के दूसरे दिन सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी, इरफान सोलंकी और अमिताभ बाजपेई रोनित के घर पहुंचे। पुलिस से 24 घंटे में हत्यारोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी मैसेज दिखाते हुए परिजनों को पूरी मदद दिलाने का भरोसा दिया। बता दे श्याम नगर स्थित वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर में रोनित 12वीं का छात्र था। वह दिव्यधाम अपार्टमेंट में रहता था। रोनित, माता-पिता की इकलौती संतान था। सोमवार को वह स्कूल गया था, लेकिन घर नहीं लौटा। मंगलवार को उसका शव भगवंत टटिया के आगे कैंट एरिया के जंगल में औंधे मुंह पड़ा मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया था।