Kanpur News : रिटायर्ड सीएमओ के घर लाखों की चोरी, खिड़की की ग्रिल काटकर घर में घुसे थे चोर

कानपुर ट्रेंडिंग

Kanpur, Beforeprint : शहर में रिटायर्ड सीएमओ के घर से लाखों की चोरी हो गयी। नौबस्ता थाना क्षेत्र के वाई ब्लॉक में चोरों ने शुक्रवार देर रात घर से जेवर और नकदी समेत 19.50 लाख माल पार कर दिया। चोरों ने रिटायर्ड CMO को उनके कमरे की कुंडी बाहर से बंद करने के बाद खिड़की की ग्रिल काटकर घर में दाखिल हुए। सुबह CMO और उनकी पत्नी उठीं तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच करने मौके पर पहुंची।

रिटायर्ड सीएमओ जीपी शुक्ला ने बताया कि वो अपनी पत्नी स्नेहलता के साथ मकान में रहते हैं। साथ ही, उनके अन्य भाई राहुल, रमाकांत, ओमप्रकाश और संदीप भी रहते हैं। हम रात करीब 12 बजे सोये थे। देर रात चोरों ने खिड़की की ग्रिल काटकर अलमारी से करीब 15 लाख के जेवर और 4.50 लाख रुपये पार कर दिए। चोरों ने उनके कमरे के आगे वाले हिस्से में लगे दरवाजे की कुंडी भी लगा दी थी। सुबह साढ़ें छह बजे जब वो उठे, तब घटना की जानकारी हुई।

घटना की सूचना पर पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्कवॉड पहुंच गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। साथ ही, आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की सूचना पर टीम पहुंच गई थी और मामले की तफ्तीश की जा रही है। चोरों ने दूसरे खिड़की की ग्रिल काटकर अंदर घुसे और लॉकर में रखे 5 लाख कैश और करीब 15 लाख रुपए के जेवरात चोरी करके भाग निकले। क्षेत्रीय पार्षद प्रमोद जायसवाल और नौबस्ता पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची।

DCP साउथ प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर चोरी की FIR दर्ज की जा रही है। चोरी का खुलासा करने के लिए नौबस्ता थाने की पुलिस के साथ ही साउथ की क्राम ब्रांच को लगाया गया है।

यह भी पढ़े..