Kanpur, Beforeprint : अब एडीजी जोन डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट फोर्स का गठन करने जा रहे हैं। भीतरगांव हादसे में 26 लोगों की मौत के बाद एडीजी ने यह पहल की। आपातकालीन स्थितियों में जब तक एसडीआरएफ या एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचेंगी। उससे पहले यही फोर्स स्थितियों को संभालने का काम करेगी।
डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट फोर्स का गठन पूरे जोन में किया जाएगा। कानपुर आउटर से इसकी शुरुआत की जाएगी। पहले चरण में पीआरवी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों की इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी। फिर थानों में तैनात दरोगाओं और सिपाहियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। यह जानकारी एडीजी जोन भानु भास्कर ने दी। अधिकारी के अनुसार पुलिस कर्मियों को तैराकी, सीपीआर, मलबे में दबे लोगों को निकालने, राम में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लाइट के प्रयोग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पुलिस कर्मियों को एक माह की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के सीनियर अफसरों की मदद ली जाएगी। जरूरत के सभी उपकरण पीआरवी वाहनों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
यह भी पढ़े…