कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। बुधवार को नानाराव पार्क में स्विमिंग पूल के रीडेवलेपमेंट और मॉर्डेनाइजेशन को लेकर कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
ओलंपिक के मानकों को देखते हुए पूल को तैयार किया जा रहा है। स्विमिंग पूल का 13.71 करोड़ की लागत से निर्माण कराया जा रहा है। एक जनवरी 2023 तक कार्य कराकर स्मार्ट सिटी को हैंड ओवर करने के निर्देश दिया है। पूल कैंपस में ही रेन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम बनाने को कहा जिससे बारिश के पानी को रिसाइकल कर उसका समुचित उपयोग किया जा सके। पार्क में टिकट को लेकर भी प्रस्ताव बनाने को कहा है।
पूल में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। ह्यूमिडिटी कंट्रोल के लिए रूफ वेन्टिलेटर का इस्तेमाल, एनर्जी एफिशिन्ट लाइटिंग की व्यवस्था होगी, ओपन कैफे भी बनाया जा रहा है, इसमें लॉन्ज म्यूजिक की भी व्यवस्था की जाएगी।
यह भी पढ़े..