Kanpur, Beforeprint : कानपुर के पांडु नगर में पेन्शनर फोरम की एक बैठक फोरम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में आर के एम जिम मे सम्पन्न हुई।
इस दौरान समस्याओ के समाधान हेतु चर्चा की गई। वरिष्ठ जनो को कोरोना के पूर्व रेल किराए में मिलने वाली छूट बहाल की जाय। रतनलाल नगर क्लीनिक में लिफ्ट लगाई जाय। फोरम के पदाधिकारियों एवं अस्पतालों के प्रतिनधियो के साथ यथा शीघ्र बैठक बुलाई जाये ।तथा सभी डिस्पेन्सरियो में मासिक बैठक की जाये। डॉक्टरों के खाली पड़े पद तत्काल भरे जाये।
लाभार्थियों को दवा की अपूर्ति उचित ढंग से की जाये। अस्पतालों मे बेड खाली नही बता कर लौटा देते है। उपरोक्त समस्याओ पर प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन डीएम कानपुर के माध्यम से ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। महामंत्री आनंद अवस्थी सत्यनारायण सहदेव यादव पीएल लाल सुभाष भाटिया त्रिभुवन सिंह आर पी शर्मा अरुणेश तिवारी बीपी मौर्य बीएफ अवस्थी वीपी श्रीवास्तव आदि प्रमुख थे। आज की बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त के के श्रीवास्तव बजरंगी जे पी सिंह भदौरिया, एच के सिंह आदि उपस्थित रहे।