कानपुर : डायरिया से बचाने के लिए लोगों ने योगी से लगाई गुहार, शहर में जगह-जगह लगाए गए पोस्टर

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। डायरिया का प्रकोप शहर में अन्य क्षेत्रों में बढ़ रहा है। आज जूही क्षेत्र में फैली गंदगी और जलभराव से परेशान लोगों ने योगी जी डायरिया से बचाओ के पोस्टर लगाए। वही जैसे ही खबर नगर निगम तक पहुंची तो पूरा अमला क्षेत्र की सफाई में जुट गया।

वार्ड-14 जूही बारादेवी स्थित बाथम का हाता में सीवरयुक्त भराव कई दिनों से बना हुआ है। लोग कह रहा है कि बीते 2 महीने से नालों की सफाई नहीं हुई है। नाली में बह रहा सीवर ओवरफ्लो हो रहा है। कानपुर में रावतपुर के धनुकाना, लोहरनभट़्टा, गजोधनपुरवा के बाद जूही में डायरिया ने पैर पसारना शुरू कर दिया। जूही बंबुरहिया में 5 रोगी मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक साढ़े 3 साल की मानवी समेत माधवी, सोनी और रानू मिश्रा को हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है।

बुधवार को क्षेत्र में डायरिया फैलने की सूचना पर अपर नगर आयुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में सफाई के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप भी लगाया जाएगा। लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़े…