Kanpur, Beforeprint : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित पीईटी -2022 शुरू हो गई है। सभी परीक्षार्थी तीन सौ किमी दूर से परिवहन सेवाओं में व्याप्त अव्यवस्थाओं से जूझते हुए शहर के केंद्रों तक पहुंचे।
कानपुर 85 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम रहा। प्रत्येक तीन सेंटर पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट को निगरानी का जिम्मा दिया गया है। पहले दिन की दो पाली में होने वाली परीक्षा में 88 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है। आयोग की ओर से यूपी पीईटी-2022 15 और 16 अक्टूबर को शहर के 85 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराया जाना प्रस्तावित है। दोनों दिन दो पाली में परीक्षा होगी। प्रथम पाली सुबह 10 से 12 बजे और द्वितीय पाली दोपहर तीन से पांच बजे के मध्य परीक्षा होगी। परीक्षा में 1,76,256 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन ने 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 103 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए हैं।
परीक्षा केंद्रों के आसपास सौ मीटर के दायरे में और आवश्यकता पड़ने पर उसके बाहर भी धारा 144 लगाने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्रों पर दो घंटे पूर्व से अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र देखकर एंट्री दी गई। त्रिस्तरीय सुरक्षा चेेकिंग से निकलकर अभ्यर्थी परेशान हुए। परीक्षा केंद्रों के आसपास ध्वनि विस्तारण यंत्रों का प्रयोग व परीक्षा परिसर में मोबाइल फोन एवं आइटी गैजेट्स ले जाना प्रतिबंधित है।