Kanpur, Beforeprint : गुरुवार सुबह जल निगम की पाइप लाइन में बड़ा लीकेज हो गया। पानी के प्रेशर से 15 फीट बड़ा गड्ढा हो गया है। लीकेज बनाने में 3 दिन का वक्त लगेगा, ऐसे में शहर की 10 लाख आबादी को पानी भी नहीं मिल पायेगा।
लीकेज की सूचना पर नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन समेत जलकल के प्रभारी जीएम केपी आनंद और जल निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पानी निकालने का काम शुरू कर दिया गया है। पानी सप्लाई के लिए गंगा बैराज प्लांट से फूलबाग जेडपीएस तक पाइप लाइन बिछाई गई है। इसमें लीकेज हो गया, जिससे करीब 6 करोड़ लीटर पानी बैराज प्लांट से बंद कर दिया गया है। फूलबाग फल मंडी रोड पर लीकेज होने से यातायात भी प्रभावित हो रहा है।
फूलबाग अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनाने का काम चल रहा है। ऐसे में बिरहाना रोड और कैंट की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट कर फूलबाग फल मंडी से होते हुए नरौना चौराहा से भेजा जा रहा है। इस रोड पर लीकेज के चलते एक तरफ की रोड पूरी तरह बंद हो गई है। ऐसे में ट्रैफिक की चाल भी प्रभावित होने लगी है।
यह भी पढ़े..