Kanpur : आज भी खतरनाक स्तर पर है प्रदूषण, प्रदूषण फैला रही 9 फैक्ट्रियों पर की गई कार्रवाई

कानपुर ट्रेंडिंग

Kanpur, Beforeprint : शहर में प्रदूषण का स्तर लगातार छह दिनों से AQI 300 के पार चल रहा है । शनिवार सुबह प्रदूषण का स्तर 300 के पार है। नेहरू के मॉनिटरिंग सेंटर में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानि AQI 319 तक पहुंच गया है। वहीं कानपुर में प्रदूषण फैला रही 9 फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की गई है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अमित मिश्रा के अनुसार जांच में 9 फैक्ट्रियां एयर और वाटर पॉल्यूशन फैलाती मिली। इस पर बोर्ड को पनकी स्थित बी केमिकल्स और दादा नगर स्थित श्री एल्युमिनियम को बंद करने की संस्तुति की गई है। वहीं अन्य फैक्ट्रियों से जुर्माना वसूला जाएगा। नवंबर में कानपुर दो दिन रेड जोन में नवंबर में लगातार कानपुर की हवा की सेहत खराब होती जा रही है। पहली नवंबर को एक्यूआई 280, दो को 208, तीन को 311 और चार नवंबर को 358 के स्तर पर पहुंच गया। यह अब तक दो दिन डार्क यलो और दो दिन रेड जोन में रहा।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आने वाले शहरों को छोड़ दें, तो शुक्रवार को कानपुर यूपी का सबसे प्रदूषित शहर बन गया। पिछले 24 घंटे के प्रदूषण का औसत देखें तो एक्यूआई 358 दर्ज किया गया है, लेकिन कुछ समय के लिए यह 500 तक भी पहुंचा था। CPCB के अनुसार शुक्रवार को नेहरू नगर में AQI 452 दर्ज किया गया जो कि बेहद गंभीर श्रेणी में आता है। इस स्तर के एक्यूआई के ज्यादा समय तक बने रहने पर सांस लेने में परेशानी झेल रहे लोगों के अलावा स्वस्थ लोगों पर भी असर डालता है। वहीं, कल्याणपुर में 352 जबकि किदवईनगर में एक्यूआई 298 रहा।