कानपुर/ बीपी टीम : आज समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने केस्को मुख्यालय में प्रदर्शन विद्युत नियामक आयोग के टैरिफ प्रस्ताव मांगने और बिजली की दरें बढ़ाने के विरोध में प्रदर्शन किया। विरोध के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

विरोध प्रदर्शन में कई सपा नेता व व्ययापारी रहे। ज्ञापन सौंपने के बाद सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने घोषणा की थी कि शहरी मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 6 रुपए प्रति यूनिट से घटाकर 3 रुपए प्रति यूनिट औश्र फिक्स चार्ज 130 रुपए प्रति हॉर्स पॉवर से घटकर 65 रुपए होगा।
उनका कहना है कि वादाखिलाफी करते हुए सरकार ने बिजली की दरें घटाने की जगह बढ़ाने पर तुली है। प्रदर्शन व ज्ञापन के माध्यम से समाजवादी व्यापार सभा ने मांग रखी कि सरकार विद्युत नियामक आयोग की ओर से मांगे गए प्रस्ताव के जवाब में स्पष्ट कर दें कि किसी तरह की दर बढ़ोतरी नहीं होगी। उल्टा दरें कम की जाएंगी। यदि भाजपा सरकार जनता के प्रति जरा भी ईमानदार है तो चुनाव पूर्व किए गए वादे के अनुसार और मौजूदा महंगाई व समस्याओं को देखते हुए बिजली की दरें कम करें। यदि बिजली की दरें बढ़ी तो समाजवादी व्यापार सभा इसका पुरजोर विरोध करेगी और सडक़ पर उतर कर आंदोलन भी करेगी।
यह भी पढ़े..