कानपुर : सावन की तैयारियों को लेकर कमिश्नर ने की बैठक, व्यवस्थाओं पर रहा फोकस

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। सावन माह में मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होगी। इसको देखते हुए पुलिस कमिश्नर डीएम ने सभी अधिकारियों और मंदिरों के प्रतिनिधियों के साथ पुलिस लाइन में कल देर रात बैठक कर सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा की।

पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने सभी अधिकारियों को माइक्रो लेवल से जुट कर तैयारियां करने के लिए निर्देश दिए है। बैठक में डीएम विशाख जी, ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी, सभी प्रमुख शिव मंदिरों के प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी और तैयारियों से जुड़े सभी विभागों के पदाधिकारियों से बात की। सभी मंदिरों के बाहर पार्किंग व्यवस्था, बैरकेडिंग आदि सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कराने के निर्देश दिए और मौजूद सभी थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज के नंबर बोर्ड में लिखने के लिए कहा गया।

डीएम विशाख जी ने कहा कि मंदिर में पुजारियों और आयोजक से सीधे वाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए कहा साथ ही एक नया ग्रुप सावन महीने के लिए डीएम ने बनाया। जिसमे समस्याओं को भेजा जाए ताकि तत्काल उसका निस्तारण किया जाए।

यह भी पढ़े..