कानपुर : सेंट्रल बैंक का आठवां लॉकर टूटा मिला, बैंकों में ग्राहकों की जमा पूंजी किस हद तक है सुरक्षित ….

ट्रेंडिंग

कानपुर/ बीपी टीम : शहर के कराचीखाना के सरकारी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से अब तक पूरे आठ लॉकर्स से लगभग तीन करोड़ के हीरे-जेवरात और कीमती सामान चोरी हो गए हैं। फ़िलहाल अभी यह सिलसिला यहीं नहीं थमने वाला है।

आपको बता दे अभी सिर्फ 125 लॉकर की जांच में ये मामला सामने आया है। बैंक में 600 से ज्यादा लॉकर हैं। अभी जांच- पड़ताल जारी है। इसके बाद से हड़कंप मच गया और इन लॉकर्स के ग्राहकों ने बवाल मचा दिया। बैंक में अधिकतर व्यापारियों और उनके परिजनों के लॉकर्स थे। आज सभी पीड़ितों ने पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा से मिलकर शिकायत की है और ठोस कार्रवाई नहीं होने पर सीएम योगी और वित्तमंत्री से शिकायत की बात कही है।

इन घटनाओं के बाद आज लगभग 36 लोग अपने लॉकर्स चेक कर रहे हैं, जिसमें कई ग्राहकों के लॉकर्स टूटे हैं और खुल नहीं रहे हैं। ऐसे में लोग अब अपना खाता ही बंद करवाने की बात कह रहे है। डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार का कहना है कि एक-एक करके सभी बैंक लॉकर्स की जांच की जा रही है। अधिकांश लॉकर में चोरी के बाद उसे खराब कर दिया गया है। लॉकर्स को तोड़कर जांच की जा रही है, जिस वजह से जांच में समय लग रहा है।

लॉकर्स की जांच पूरी होने के बाद सभी की एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच की जाएगी। बैंक परिसर के भीतर पुलिस की पिकेट तैनात कर दी गई है। रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के अनुसार अलग-अलग मुकदमा दर्ज कर इनकी एक साथ जांच की जाएगी। बैंककर्मियों ने लॉकर से जेवरात का गबन किया है। इस मामले में एसआईटी ने दो बैंककर्मियों को उठाया है। इस तरह की घटनाएं सामने आने के बाद से सवाल उठता है कि बैंकों में ग्राहकों की जमा पूंजी किस हद तक सुरक्षित है।

यह भी पढ़े….