कानपुर : गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही बढ़ा बिजली संकट, आज इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी गायब

ट्रेंडिंग

कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। गर्मी का पारा चढ़ते ही बिजली की मांग बढ़ने से फॉल्ट बढ़ने शुरू हो गए हैं। कल 21 सबस्टेशनों की बिजली घंटों गायब रही।

कल बिरहाना रोड की बिजली दिन भर नहीं रही। काफी लोगों को पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ा। ग्वालटोली की बिजली शाम चार बजे से रात तक गुल रही और शुक्रवार रात 12 बजे से शनिवार दोपहर तीन बजे तक देहली सुजानपर के गोपाल नगर में बिजली गुल रही।

कृष्णा नगर सबस्टेशन से सुबह आठ बजे से बिजली गुल रही और रात में बहाल हो सकी। हैरिसगंज सबस्टेशन से फेथफुलगंज, रेल बाजार, शांति नगर की बिजली दोपहर डेढ़ बजे से देर शाम तक गुल रही। अहिरवां सबस्टेशन से रामादेवी पटेल नगर की बिजली घंटों गुल रही। गोपाल नगर, हर्ष नगर, फेथफुलगंज, राजीव नगर गंगापुर, स्वर्ण जयंती विहार, बर्रा-5 एमआईजी, बेकनगंज रहमानी मार्केट, चीना पार्क से बेवीज कंपाउंड, इंदिरा नगर कल्याणपुर की बिजली घंटों गुल रही।

आज केस्को के कुछ सबस्टेशनों से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। सुबह 11 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक मरम्मत के काम से के ब्लॉक किदवई नगर और पशुपति नगर सबस्टेशन से बिजली नहीं रहेगी। फूलबाग और दालमंडी फीडर से भी बिजली आपूर्ति सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। इससे फूलबाग, दालमंडी, मर्चेंट चैंबर हॉल की बिजली नहीं रहेगी।