कानपुर : आंधी ने शहर में मचायी तबाही, कहीं गिरे पेड़ तो कहीं गिरा छज्जा, कई लोग हुए घायल, छह कारें हुईं क्षतिग्रस्त

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। शहर में पिछले एक घंटे से तेज आंधी चल रही है। जिससे लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। वही मेडिकल कालेज परिसर में पेड़ गिरने से वृद्ध घायल घायल हुए और हैलट में ही मेडिसिन वार्ड के पीछे टीन शेड उड़कर महिला पर जा गिरा। शहरभर में दर्जनों जगहों पर पेड़ गिरे हैं।

तेज आंधी की वजह से हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र स्थित लोकमन मोहाल में छज्जा गिरने से 6 गाड़ियां क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। बर्रा-6 स्थित सत्या हॉस्पिटल का बड़ा टीनशेड आंधी में उड़कर सड़क पर गिर गया जिससे कई कारें क्षतिग्रस्त हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। वहीं कई इलाकों में ब्राॅडबैंड सर्विसेज भी बाधित हो गई हैं। वहीं किदवई नगर स्थित राधा माधव मंदिर के पास पेड़ गिर गया। शास्त्री नगर 248 ब्लॉक के सामने पशुपतिनाथ मंदिर के पास आंधी से पेड़ गिर गया।

कानपुर में मौसम ने करवट ले ली है। सुबह करीब 11.25 बजे धूल भरी आंधी चलना शुरू हो गई। पूर कानपुर में धूल का गुबार छा गया है। करीब 70 किमी. प्रति घंटे की तेज हवाओं ने लोगों को जहां-तहां रोक दिया है। वहीं पनकी, सरायमीता में कई घरों के टीनशेड उड़ने की सूचना है। आंधी इतनी तेज चल रही है कि विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम हो गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सोमवार से 25 मई तक बारिश के आसार हैं। यूपी में मेरठ, गाजियाबाद, आगरा में सुबह से मूसलाधार बारिश भी शुरू हो गई है।