कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। कानपुर में आए दिन गंगा में नहाने के दौरान हादसे होते हैं, लेकिन इन हादसों से न तो लोग सबक ले रहे हैं, और न ही प्रशासन कोई ठोस कदम उठा रहा है। परमट इलाके में रविवार सुबह दो युवकों की गंगा में डूबने से मौत हो गई। वहीं पुलिस ने एक युवक के शव को बरामद कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।
यह घटना घटना ग्वालटोली थानाक्षेत्र की है, जहां गंगा नहाने गए पांच दोस्तों में दो की डूबने से मौत हो गई। बताया गया कि, सभी युवक रावतपुर के रहने वाले थे। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक युवक के शव को बरामद कर लिया, जबकि दूसरे की तलाश में गोताखोर लगे हुए हैं।
बताते चलें कि गंगा बैराज, परमट , जाजमऊ समेत कई इलाकों से आए दिन डूबने की घटनाएं सामने आती हैं, इसके बाद भी न तो प्रशासन कोई रोक लगाता है और न ही लोग मान रहे हैं। वहीं घाटों पर नाविक भी इन हादसों के जिम्मेदार हैं, क्यों कि ज्यादा पैसे के कारण नाविक लोगों कों बीच गंगा में नहाने के लिए ले जाते हैं, जिससे घटनाएं होती हैं।
यह भी पढ़े…