Kanpur : कानपुर के दो युवकों ने फांसी लगाकर जान दे दी। वही दो युवकों का शव अलग-अलग जगह रेलवे ट्रैक पर मिला। पुलिस की शुरूआती जांच के अनुसार तीन मामले तो सुसाइड की तरफ इशारा कर रहे हैं। वही चौथे मामले में परिजनों ने पार्टनर पर हत्या के बाद शव रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया गया है।
बिधनू थाना क्षेत्र के गोपाल नगर में रहने वाले दीपक शर्मा (48) का शव गुरुवार रात को कुलगांव चौकी के पास रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा मिला। पत्नी कोमल ने बताया कि वह अपने एक दोस्त के साथ ट्रक बॉडी का काम पार्टनरशिप में करते थे, लेकिन कुछ दिनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। वही गुरुवार सुबह दीपक किसी से पेमेंट लेने की बात कहकर घर से निकले थे, रात में 8 बजे बिधनू पुलिस ने रेलवे ट्रैक किनारे शव पड़ा होने की सूचना दी। परिजनों का आरोप है कि पार्टनर ने हत्या के बाद शव को रेलवे ट्रैक किनारे फेंक दिया।
मौत की जानकारी मिलते ही मां किरन, पिता रामनारायण और भाई अजय रो-रो कर बदहवास हो गए। बिधनू पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सचेंडी थाना क्षेत्र के गंभीरपुर भौती निवासी पिंटू कुशवाहा (35) प्राइवेट नौकरी करते थे। पत्नी सतना ने बताया कि सुबह सोकर उठी तो दूसरे कमरे में फंदे के सहारे फांसी से उनका शव लटकते मिला। पत्नी ने बताया कि बीमारी के चलते पति अवसाद में थे। मृतक के भाई मुकेश और सुशांत ने सचेंडी थाने में सूचना दी। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
चकेरी थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि न्यू आजाद नगर सतभरी रोड निवासी जगदीश निषाद (68) का घर के पास ही चाय का स्टॉल था। पत्नी कमला का डेढ़ साल पहले निधन हो गया था। इसके चलते वह तनाव में रहते थे। शुक्रवार सुबह जगदीश का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। मामले की जानकारी मिलते ही बेटे अनिल, सुनील और राजेंद्र पहुंचे। चकेरी थाने पर सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के सीपीसी रेलवे कॉलोनी निवासी राजकुमार (40) प्राइवेट नौकरी करते थे। भाई श्याम ने बताया कि उनके घर के सामने रेलवे लाइन है। सुबह परिवार के लोग सोकर उठे तो रेलवे लाइन किनारे राजकुमार का शव पड़ा मिला। परिजनों ने आशंका जताई है कि देर रात लघुशंका के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए होंगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।