Kanpur : बढ़ते प्रदूषण के बाद UPPCB की कार्रवाई, 3 फैक्ट्रियों को बंद करने का नोटिस जारी

कानपुर ट्रेंडिंग

Kanpur, Beforeprint : कानपुर में प्रदूषण बढ़ने के बाद उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और NGT ने एक्शन शुरू कर दिया है। पनकी की तीन फैक्ट्रियों को बंद करने की संस्तुति कर दी।

वहीं, जर्जर सड़कों और गड्ढों के कारण उड़ रही धूल को रोकने के लिए NHAI, नगर निगम, पनकी थर्मल प्लांट, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई को नोटिस जारी किए गए हैं। UPPCB के क्षेत्रीय अधिकारी अमित मिश्रा ने बताया कि एनएचएआई, नगर निगम, पनकी थर्मल प्लांट, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई और 117 होटलों को नोटिस दी गई हैं। निर्देश न मानें तो आगे की कार्रवाई होगी।

अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह, सचिव आशीष तिवारी व सदस्य सचिव अजय कुमार शर्मा ने प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सख्ती के निर्देश दिए थे। इसे लेकर यूपी PCB ने पनकी स्थित तनेजा टार प्रोडक्ट, शोभित केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड और अग्रवाल ऑयल रिफाइनरी को बंद करने की UPPCB मुख्यालय से संस्तुति कर दी। इन विभागों को दी नोटिसें गड्ढा युक्त सड़कों के कारण NHAI के एनएच टू और एनएच 91 को नोटिसें दी गईं। निर्माणाधीन 20 MLD CETP, सीवर लाइन, एसटीपी को लेकर गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई ग्रामीण, निर्माणाधीन पनकी थर्मल प्लांट को धूल नियंत्रण उपाय न किए जाने के दृष्टिगत नोटिसें दी गईं।

शहर के 117 होटलों को भी नोटिसें जारी की गई हैं। आदेश का एक हिस्सा दूसरे विभाग को पूरा करना है। यूपीपीसीबी ने अपने अधिकार क्षेत्र वाले बिंदुओं से सम्बंधित नोटिस देते हुए एक सप्ताह के अंदर एनओसी लेने को एक सप्ताह में ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश दिए गए हैं।