कानपुर/ बीपी टीम : कमिश्नरेट पुलिस ने विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए कमान संभाल ली है। कल पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठककर मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल की सुरक्षा का खाका पहले ही खींचा जा चुका है और डायवर्जन व पार्किंग व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया गया।

ऐसा रहेगा डायवर्जन
घाटमपुर चौराहे से नौबस्ता चौराहे की ओर भारी वाहन नहीं जाएंगे और मूसानगर एवं चौडगरा की ओर जा सकेंगे।
नौबस्ता चौराहे से घाटमपुर की ओर कोई भारी वाहन नहीं जाएगा। नौबस्ता चौराहे से बर्रा बाईपास होते हुए कानपुर देहात की ओर और रामादेवी चौराहे से इलाहाबाद/लखनऊ की ओर जा सकेंगे।
नौबस्ता चौराहे से हमीरपुर रोड, घाटमपुर की ओर एवं घाटमपुर से नौबस्ता चौराहे की ओर चलने वाले हल्के वाहनों को भी आवश्यकतानुसार रोक-रोककर पास कराया जाएगा।
मतगणना के बाद जीते हुए उम्मीदवार विजय जुलूस नहीं निकाल सकेंगे। चुनाव आयोग की ओर से पूर्व की भांति विजय जुलूस पर रोक लगाई गई है। विजयी उम्मीदवारों को परिणाम घोषित होने के बाद पुलिस की अभिरक्षा में उनके घर तक छोड़ा जाएगा। हंगामा करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।