कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। बुधवार को केडीए ने कानपुर हिंसा में फंडिंग के आरोपी बिल्डर हाजी वसी के बेटे अब्दुल रहमान की जाजमऊ में अवैध रूप से बनी इमारत ध्वस्त करने की तैयारियां शुरू कीं। वही वसी के करीबी पप्पू स्मार्ट सहित अन्य के और अवैध निर्माण पता लगाए जा रहे हैं।
केडीए से चमनगंज पुलिस ने वसी के अवैध निर्माणों का ब्यौरा मांगा है। डीएम के आदेश पर हुई जांच में जाजमऊ में बिल्डर अब्दुल रहमान की पांच मंजिला बिल्डिंग केडीए के साथ ही निजी जमीन पर बनने की पुष्टि हो चुकी है। केडीए ने इस बिल्डिंग की फाइल निकलवाई तब पता चला कि अवैध निर्माण के दौरान इस संबंध में बिल्डर को नोटिस दी गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
केडीए के विशेष कार्याधिकारी अवनीश सिंह ने बताया कि इस अवैध निर्माण को ध्वस्तीकरण की नोटिस दी जाएगी। चमनगंज सहित अन्य स्थानों पर अवैध रूप से बने अपार्टमेंट को ध्वस्त करने के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
गल्ला गोदाम, जाजमऊ स्थित मोहम्मद आसिफ उर्फ पप्पू स्मार्ट के अवैध मकान को वैद्य कराने के लिए केडीए में शमन मानचित्र दाखिल किया गया है। इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। इस मकान में बाहर की तरफ दो महीने पहले अवैध रूप से दुकानों का निर्माण शुरू किया गया था, जिन्हें डेढ़ महीने पहले केडीए ने बुलडोजर चलाकर ढहाया था। केडीए के अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि वसी के चमनगंज क्षेत्र में पांच और जाजमऊ क्षेत्र में दो अवैध निर्माण हैं, जिनके ध्वस्तीकरण के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।