कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। पानी की किल्लत आए दिन शहर में बनी हुई है। वाटर सप्लाई बंद होने से लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लगभग 25 दिन से गुजैनी वाटर वर्क्स से निराला नगर और उस्मानपुर ZPS यानि जोनल पंपिंग स्टेशन से सप्लाई बंद है।
जेडपीएस को जाने वाली 36 इंच की मुख्य पेयजल लाइन पटेल चौक के पास नहर के अंदर टूट गई है। इससे दोनों जेडपीएस तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। अभी लगभग 1 लाख लोग पानी के लिए जूझ रहे हैं। जलकल के जेई अजीत यादव ने बताया कि करीब 4 दिन लाइन बनाने में और लगेंगे।
गुजैनी वाटर वर्क्स से रतनलाल नगर, बर्रा पांच, निराला नगर और उस्मानपुर जेडपीएस में पानी जाता है। एक जेडीपीएस में लगभग सात MLD पानी पहुंचता है, जिससे 50 हजार से ज्यादा लोगों के घरों तक पानी पहुंचता है। अभी निराला नगर, अंबेडकर नगर बस्ती, जूही लाल कालोनी, पीली कालोनी, हरी कालोनी, उस्मानपुर, साकेत नगर समेत अन्य इलाकों में पानी सप्लाई नहीं हो रही है।