Kanpur, Beforeprint : ठंड की शुरुआत के साथ ही प्रदूषण में भी बढ़ रहा है। इस सीजन में पहली बार प्रदूषण का स्तर सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक 306 (PM 2.5) तक पहुंच गया है। हवा में धुंध काफी हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार नवंबर के दूसरे सप्ताह से धुंध और बढ़ सकती है। डॉक्टर्स के मुताबिक लोगों को मास्क पहनकर बाहर निकलने की सलाह दी गई है। हवा में अधिकतम आर्द्रता 90 प्रतिशत से ज्यादा हो रही है। यही हवा वायुमंडल में ऊपर उठकर रात से सुबह तक धुंध बनकर छा रही है। मौसम विज्ञानी ने बताया कि चूंकि शहर में प्रदूषण की मात्रा भी ज्यादा है, ऐसे में धुंध की चादर भी बढ़ रही है
CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि आने वाले दिनों में धूप खिलती रहेगी, लेकिन सूरज की तपिश में कमी आ सकती है। इसके कारण तापमान में मामूली उतार चढ़ाव हो सकता है। सोमवार रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करेगा। इससे नम हवा तेजी से गंगा के मैदानी क्षेत्र में आएगी और इसके बाद सुबह व शाम धुंध और बढ़ने के आसार हैं। जहां प्रदूषण की मात्रा कम होगी, वहां कोहरा पड़ने की भी संभावना है।