Kanpur, Beforeprint : शनिवार को रमईपुर स्थित दयानन्द दीनानाथ कालेज इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मनोज सचान (सीनियर लेक्चरर महिला पॉलीटेकनिक) एंव देशराज सिंह (सीनियर ड्रग इन्सपेक्टर, सी.डी.एस.सी.ओ. दिल्ली ) एंव संस्थान के चेयरमैन श्री योगेश सचान के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथियों ने फार्मेसी की उपयोगिता एंव महत्व के विषय में अपना व्याख्यान दिया। उन्होनें छात्र / छात्राओं को बताया कि एक कुशल फार्मासिस्ट किस प्रकार समाज में अपना सहयोग प्रदान कर सकता है तथा छात्र / छात्राओं को आदर्श फार्मासिस्ट बनने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर पोस्टर / मॉडल / क्वीज / स्लोगन तथा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र / छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, जिसके लिये छात्र / छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन योगेश सचान, सेकेट्री डा० सौरभ सचान, निदेशक डा० अनुपम सचान, नम्रता सिंह, प्राचार्य डा० सर्वेश कुमार एंव समस्त शिक्षकगण उपस्थिति रहे।
यह भी पढ़े..