कानपुर : योगी सरकार के मंत्री अचानक पहुंचे हैलट, सामान्य मरीजों की तरह कराया उपचार

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/ बीपी टीम : कानपुर में एलएलआर अस्पताल में श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल उर्फ मन्नू कोरी अचानक पहुंच गए। इस दौरान मंत्री ने सामान्य मरीजों की तरह अस्पताल के नियम के अनुसार एक रुपये का पर्चा बनवाया और संबंधिक डाक्टर के पास जाकर अपनी परेशानी बताई। बता दे वह यहां निरीक्षण नहीं आये थे बल्कि अपने घुटने में दर्द का उपचार कराने पहुंचे थे।

मंत्री उस वक्त सुर्खियों में आ गए जब इस तरह हैलट में उपचार कराने पहुंचे और उनकी इस सादगी की चर्चाएं शुरू हो गई। कल दोपहर 12 बजे मंत्री एलएलआर अस्पताल के आर्थोपेडिक ओपीडी में दिखाने पहुंचे। उन्होंने आर्थोपेडिक सर्जन प्रो. संजय कुमार को बताया कि घुटने में दर्द की वजह से चलने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने मंत्री का घुटना देखा। फिर उन्हें आर्थो की ओटी ले गए। प्रो. संजय कुमार ने बताया कि मंत्री को घुटने में चोट लगी थी, जिससे घुटने में सूजन हो गई थी। उनके ज्वाइंट में फ्लूड भरने से दर्द हो रहा था। ओटी में छोटा सा चीरा लगाकर फ्लूड निकाल दिया।

बता दे मंत्री जी सामान्य मरीजों की तरह की पर्चा बनवाया था और अन्य मरीजों के साथ ही उपचार के लिए इन्तजार किया। जब डाक्टर ने उन्हें एमआरआइ कराने के लिए बोला तब भी वह सामान्य मरीज की तरह ही अस्पताल के नियमों का पालन करते हुए जांच कराई।

यह भी पढ़े..