कानपुर : 60 फीट गहरे संपवेल में गिरा युवक, तीस फीट पर जाकर अटका

ट्रेंडिंग

कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। ग्वालटोली थाना क्षेत्र के एल्गिन मिल स्थित साठ फीट गहरे संपवेल में युवक संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया और तीस फीट पर जा कर अटक गया। जब क्षेत्रीय लोगो ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस व दमकल के जवानों ने उसे बाहर निकाला।

मकबरा ग्वालटोली निवासी दिलशाद उर्फ जान मोहम्मद चमड़े की बेल्ट बनाने का काम करता है। फिलहाल पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला कि चोरी के इरादे से युवक के संपवेल में उतरने के प्रयास में गिरने गया। रविवार सुबह वह एल्गिन मिल के संप वेल में लोहा चोरी करने के इरादे से गया था। जब वह गिरा उस दौरान खेलते हुए कुछ बच्चे उधर गए तो चिल्लाने की आवाज सुनकर कुएं के अंदर देखा। युवक को देखकर बच्चों ने क्षेत्रीय लोगों को सूचना दी।

जानकारी मिलते ही ग्वालटोली थाना प्रभारी धनंजय सिंह व कर्नलगंज फायर स्टेशन से दमकल के जवान रेस्क्यू करने पहुंचे। आधे घंटे की मशक्कत के बाद लंबी सीढ़ी लगाकर युवक को बाहर निकाला गया। इलाका सुनसान और जंगल का है इसलिए वहां जाने का और कोई उद्देश्य नहीं हो सकता।

यह भी पढ़े..