कानपुर के अक्षत ने क्लैट में हासिल की ऑल इंडिया में पांचवीं रैंक

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। क्लैट में ऑल इंडिया पांचवीं रैंक लाने वाले कानपुर के अक्षत अग्रवाल का कहना है कि हमें समाज में व्याप्त आर्थिक असमानता को मिटाना होगा। नहीं तो विकास अधूरा है।

अक्षत ने क्लैट में 150 में से 117.25 अंक प्राप्त किए हैं। पिता अखिल अग्रवाल एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर हैं और मनीष अग्रवाल श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर में अंग्रेजी की अध्यापिका हैं। बड़ी बहन नंदिनी अग्रवाल बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में फिजियोथैरेपी का कोर्स कर रही हैं।

सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर से 12वीं की परीक्षा इसी वर्ष दी है। दसवीं की परीक्षा अक्षत ने 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है। अक्षत राजनीति और समाज से जुड़ी समस्याओं पर लेख भी लिखते रहे हैं। अक्षत का कहना है कि लोकतंत्र में उतार चढ़ाव हमेशा रहे हैं। पर लोकतंत्र को जीवित रखने का हमारा नैतिक अधिकार भी है।