देवी मां के नाम पर ब्रांड बना करणी फैशन

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/आकांक्षा यादव। आजकल हर कोई गुड लुकिंग और चार्मिंग दिखना चाहता है। इसलिए दिन प्रतिदिन फैशन इंडस्ट्री की दुनिया में नए नए प्रयोग करके लोगों को आकर्षित किया जा रहा है। लेकिन इन बड़े उद्योगों के बीच में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत और संघर्ष से स्टार्टअप के जरिये समाज में पहचान बनाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। ऐसा एक ही उदाहरण पिंक सिटी जयपुर से देखने को मिला है।

करणी फैशन के नाम से चर्चित रेडीमेड कपड़ों का आउटलेट जयपुर के साथ ही शहरों में भी अपनी पहचान बना रहा है। यहां पर प्रिंटेड शर्ट्स, ट्राउजर और राजस्थानी पोशाक के कई प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। आफलाइन के वाट्सएप पर भी आनलाइन शापिंग करने की सुविधा है। इसलिए जब भी जयपुर जाएं तो करणी फैशन आउटलेट आना न भूलें।

करणी फैशन की शुरुआत तब हुई जब पूरी दुनिया कोविड से जूझ रही थी। उस दौरान सभी लोगों की आर्थिक स्थिति गड़बड़ हो गई थी और यही हाल यहां पर भी था। आवश्यकता अविष्कार की जननी है..इन पंक्तियों को सिद्ध करते हुए प्रिंटेड शट्र्स का काम शुरू करने का आइडिया कुलदीप सिंह चौहान के मन में आया। मां करणी देवी का आशीर्वाद लेकर काम शुरू किया और धीरे-धीरे करणी फैशन के ब्रांड ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली।


This image has an empty alt attribute; its file name is 6e6755be-0273-4523-a29a-871aa45344cd.jpg


बता दे चौहान परिवार मां करणी देवी का भक्त है, इसीलिए मां ही नाम पर अपना काम शुरू किया। अब जयपुर के अलावा आसपास शहरों के लोग तो शापिंग करने पहुंच ही रहे हैं जबकि आनलाइन दूसरे राज्यों के भी खरीदारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़े..