कश्मीर फाइल्स: कश्मीरी पंडितों का दर्द सिर्फ भाजपा समझती है- शाहनवाज हुसैन

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों  एवं विपक्षी दल के अन्य नेताओं को कश्मीर फाइल्स फिल्म पर सियासत नहीं करनी चाहिए. इस फिल्म को लेकर वह लोग देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अपने मकसद में सफल नहीं हो पाएंगे.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

शाहनवाज ने कहा कि कश्मीरी पंडितों का दर्द सिर्फ बीजेपी समझती है. 1990 में जब वहां हिंसा हो रही थी उस समय उनपर क्या गुजर रहा था यह हम लोग अच्छे से समझते हैं. बंगले में रहने वाले कश्मीरी पंडितों को टेंट में रहना पड़ रहा था और उनका हालचाल जानने सिर्फ BJP के लोग वहां जाते थे. 

कश्मीरी पंडित जो भागकर दिल्ली आए थे उसमें से कई को दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जगह दी गई थी. तब मैं जम्मू कश्मीर बीजेपी युवा मोर्चा का प्रभारी था व कश्मीर में जाकर पीड़ित परिवार से मिलता था व मदद करता था. अब्दुल्ला परिवार कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. उससे हम लोग सहमत नहीं हैं, अब्दुल्ला परिवार खुद चाहते थे कि कश्मीरी पंडित वहां से भाग जाएं और लौटकर नहीं आएं.