जानें क्यों हार्दिक पटेल ने तोड़ लिया कांग्रेस से नाता, शुरू किया धारा 370 और राम मंदिर का राग

News गुजरात ट्रेंडिंग दिल्ली

पुलिन त्रिपाठी। कांग्रेस को अलविदा कह चुके पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के अब भाजपा का दामन थामने की अटकलें जोरों पर हैं। हालांकि फिलहाल न पटेल न भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है। अलबत्ता भाजपा के कुछ पाटीदार नेता अभी से विरोध की आवाज जरूर मुखर कर रहे हैं। पर अंतिम फैसला तो हाईकमान का ही चलता आया है और चलेगा। हार्दिक ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की भविष्यवाणी तक कर डाली। वहीं सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी भी हार्दिक के अगले कदम का इंतजार कर रही है।

हार्दिक पटेल ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी से नाता तोड़ लिया। हार्दिक गुजरात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पद भी संभाल रहे थे, जिससे उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कांग्रेस हाईकमान पर गुजरातियों से नफरत करने का आरोप लगाया। अपने पत्र में हार्दिक ने कहा कि दिल्ली के एक आला नेता के चिकन सैंडविच के लिए पार्टी कार्यकर्ता घनचक्कर बन गया।

आधिकारिक तौर पर हार्दिक ने यह नहीं स्वीकारा है कि उनका अगला ठिकाना भाजपा होगी पर कांग्रेस छोड़ते हुए राम मंदिर, धारा 370 और कॉमन सिविल कोड का जो जिक्र उन्होंने किया उससे तो यह बात साफ है कि वह भाजपा का हिस्सा बनने का मन बना चुके हैं। हाल ही में हार्दिक पटेल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी साझा की थी जिसमें वह भगवा गमछा ओढ़े हुए थे। तभी से अटकलें लग रही थीं कि हार्दिक कांग्रेस छोड़ बीजेपी की राह पकड़ सकते हैं।

बीजेपी नेता और पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) के पूर्व संयोजक वरुण पटेल ने एक विशेष वार्ता में कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने हार्दिक पटेल के खिलाफ इतना संघर्ष किया है। अब वह नहीं चाहेंगे कि हार्दिक उन्हीं की पार्टी में शामिल हो जाएं। उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला तो हाईकमान ही लेगा पर इतना तो तय है कि उनके शामिल होने का कार्यकर्ता स्वागत नहीं करेंगे।

भाजपा के अन्य पाटीदार नेता चिराग पटेल ने इस बार में कहा कि हम तो पाटीदार आंदोलन में साथ-साथ ही थे। पर हार्दिक कांग्रेस में चले गए और मैं बीजेपी में आ गया। उन्होंने कहा कि हाईकमान जो फैसला लेगा कार्यकर्ता उसे स्वीकार करेंगे। मैंने अभी तक उनके (हार्दिक के) भाजपा में शामिल होने के बारे में कुछ नहीं सुना है। उन्होंने कहा कि पाटीदार समाज को भाजपा शीर्ष नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। और उनका समाज भाजपा को सबसे अच्छी विकास की ओर उन्मुख पार्टी के रूप में पहचानता है।

यह भी पढ़ें…