लखीसराय: दो गांवों के बीच विवाद के बाद पथराव और मारपीट, 6 घायल

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: लखीसराय के किऊल थाना क्षेत्र के खगौर गांव में शुक्रवार की देर शाम करीब साढ़े आठ बजे के आसपास दो पक्षों में विवाद के बाद तनाव उत्पन्न हो गया है। दो युवकों के बीच आपसी मारपीट के बाद दोनों गांवों में उपजे विवाद ने तूल पकड़ लिया और दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। इस घटना में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। मौके पर पहुंची चार थानों की पुलिस के साथ पुलिस पदाधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित किया।

खगौर और हाकिमगंज के लोगों के बीच तनाव बढ़ा। हाकिमगंज के लोगों का आरोप था कि खगौर गांव के कुछ युवा नशे की हालत में आकर उनलोगों के इलाके में हंगामा कर रहे थे। जब इसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो युवकों के समूह ने महिलाओं के साथ ही आमलोगों के साथ मारपीट भी की। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी हो गई और महिलाओं ने भी लाठी-पैना निकालकर मारपीट शुरू कर दी। 

विवाद ने तूल पकड़ लिया और दो गांवों के लोग आमने-सामने हो गए। दोनों के बीच जमकर पथराव पुलिस के सामने ही जारी रहा। हाकिमगंज के लोगों ने अपने ही गांव की सड़क को जाम भी कर दिया था। साथ ही एक पक्ष से हवाई फायरिंग की भी बात कही जा रही है। पहले किऊल व नगर थाना की पुलिस नियंत्रण करने में जुटी, लेकिन लोग बेकाबू दिखे।