पटना से कार्तिकेय कुमार को लालू ने बनाया MLC उम्मीदवार, 13 फरवरी को बाकी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगा राजद

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास में पटना जिला के RJD विधायकों और पार्षदों की बैठक चल रही है। इस बैठक को लालू प्रसाद खुद संबोधित कर रहे हैं। बैठक में रीतलाल यादव भी पहुंचे हैं और अनंत सिंह के खास कार्तिकेय कुमार भी।

बता दें कि पटना सीट पर MLC के लिए रीतलाल यादव के भाई और अनंत सिंह के खासम खास कार्तिकेय कुमार की दावेदारी चल रही थी लेकिन इस दावेदारी में अनंत सिंह ने बाजी मार ली और उनके खासम खास कार्तिकेय कुमार का टिकट फाइनल हो गया है।

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने घोषणा की कि पटना सीट से कार्तिकेय कुमार MLC के उम्मीदवार होंगे। 13 तारीख को बाकी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की ​​​​​​​RJD घोषणा करेगा। दैनिक भास्कर ने कई सप्ताह पहले ही यह बताया था कि अनंत सिंह के करीबी की दावेदारी इसमें चल रही है। बैठक में राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक, वरिष्ठ नेता आलोक मेहता, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह आदि भी भाग ले रहे हैं।

राबड़ी देवी के आवास में चल रही बैठक में लालू प्रसाद विधान परिषद की 24 सीटों को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पटना जिला के विधायकों और पार्षदों के साथ बैठक कर रहे हैं और जरूरी टिप्स दे रहे हैं कि तमाम सीटों पर जीत कैसे सुनिश्चित की जाए।

RJD के लिए इस बार 24 सीटों का चुनाव इसलिए भी ज्यादा चैलेंजिंग है कि RJD ने यह फैसला कर लिया है कि वह कांग्रेस के साथ गठबंधन 24 सीटों पर नहीं करने जा रही है। इसलिए अब RJD को JDU-BJP से तो निपटना ही होगा कांग्रेस से भी दो-दो हाथ करने होंगे।