स्टेट डेस्क: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की आज पटना की सीबीआई अदालत में पेशी होनी है. चारा घोटाले के मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वो उपस्थित होंगे. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रजेश कुमार सिंह की अदालत में उनकी पेशी होनी है.
सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव अभी डोरंडा केस में रांची सीबीआई कोर्ट से फैसला आने के बाद जेल में हैं और जेल कस्टडी में रहते हुए ही रिम्स में उनका इलाज चल रहा है.
पटना की सीबीआई अदालत ने झारखंड के जेल आईजी को आदेश दिया था कि यदि न्यायालय में पेशी में परेशानी हो तो आरोपितों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश करें. इसके बाद आज लालू यादव की वर्चुअल तरीके से ही कोर्ट में पेशी होनी है. बता दें कि अदालत ने इस मामले में 16 फरवरी को लालू प्रसाद यादव समेत तीन आरोपितों के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया था.