वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भी नहीं पेश हो सके लालू यादव, 20 मार्च को होगी अगली सुनवाई

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: चारा घोटाले के भागलपुर-बांका कोषागार से 46 लाख रुपए की अवैध निकासी मामले आरसी 63 ए, में RJD सुप्रीमो लालू यादव की आज कोर्ट में पेश नहीं हो सके। उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रांची के RIMS से जुड़ना था लेकिन वे इसके माध्यम से भी नहीं जुड़ पाए।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

लालू यादव के वकील सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि खराब हेल्थ के कारण वे पेश नहीं हो सके। इस मामले की अगली सुनवाई अब 20 मार्च को होगी।

वहीं RIMS में लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉ. विद्यापति ने बताया कि गुरुवार को लालू प्रसाद यादव को रूट केनाल ट्रीटमेंट शुरू हुआ है। इसके कारण उन्हें दांत में दर्द है और वो बोलने में असमर्थ हैं। दर्द कम होने के बाद सोमवार को इसकी अधूरी प्रक्रिया को पूरी की जाएगी।

CBI के स्पेशल कोर्ट में लालू यादव आरके राणा व अन्य दो लोगों की पेशी होनी थी। VC के माध्यम से पेशी के लिए CBI के विशेष कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया था। इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी। पेइंग वार्ड में लैपटॉप के अलावा इंटरनेट कनेक्शन की व्यवस्था भी कर ली गई थी।