राबड़ी देवी और मीसा भारती के साथ पटना पहुंचे लालू यादव, रिसीव करने पहुंचे थे तेजप्रताप

ट्रेंडिंग

पटना: सूबे में जारी सियासी गहमागहमी के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पटना पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बड़ी बेटी राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी उनके साथ थी.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इधर, पिता सहित मां और बहन को लेने के लिए हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव पटना एयरपोर्ट पहुंचे. लालू को व्हीलचेयर के सहारे एयरपोर्ट से बाहर लाया गया. इधर, अपने नेता के इंतजार में खड़े समर्थक नारे लगाते दिखे.

बता दें कि मंगलवार की शाम पटना आए लालू 10 फरवरी को आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे. बीते दिनों एम्स में डॉक्टरों को दिखाने के बाद बाहर आने पर नेता ने पत्रकारों से बातचीत की थी.

इस दौरान बैठक में शामिल होने के संबंध में उन्होंने कहा था कि उनकी तबीयत खराब है. वे एम्स से अपना चेकअप करा कर आ रहे हैं. अगर वह स्वस्थ रहेंगे तो 10 फरवरी को फिजिकल रूप से पटना में आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शिरकत करेंगे, नहीं तो वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे.