- कहा – संसद में कुछ भी बोलते रहते हैं पीएम मोदी
- संसद पहुंच कर दूंगा ,उनकी बातों का जवाब
- यूपी सीएम योगी हो गए हैं नर्वस , कर रहे हैं अभद्र भाषा का प्रयोग
- उत्तर प्रदेश में होगा भारतीय जनता पार्टी का सफाया
स्टेट डेस्क/पटना : राजद सुप्रीमो दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव का जज्बा और जुनून तमाम केस -मुकदमों और लम्बी बीमारी के बाद भी कायम है और सक्रिय राजनीति में फिर लौटेंगे । भी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को सक्रिय राजनीति में वापसी का ऐलान किया है। अपनी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए राजद सुप्रीमो मंगलवार को सायंकाल दिल्ली से पटना लौटे ।
राबड़ी आवास पहुंचते ही पार्टी के नेताओ और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया । पत्रकारों से मुखातिब होते हुए लालू यादव ने कहा कि अभी कोर्ट से मुझे चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं है। अनुमति मिलते ही सक्रिय राजनीति में लौटूंगा । लोकसभा का चुनाव लड़कर संसद जाऊंगा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ भी बोलते रहते हैं, मैं संसद पहुंचकर उनकी बातों का जवाब दूंगा। राजद सुप्रीमो ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव में शालीन भाषा का प्रयोग नहीँ कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि योगी इलेक्शन के दौरान काफी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। उनकी बातों से साफ दिख रहा है कि वह नर्वस हो गए हैं। लालू ने कहा कि योगी के बयानों में सिर्फ गाली-गलौज करना बचा है। यूपी की जनता भाजपा के दुष्प्रचार से थक चुकी है। वे केवल दंगों, धर्म और मंदिर के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि साफ झलक रहा है कि इसबार यूपी में बीजेपी का सफाया होने वाला है।
तेजस्वी यादव को पार्टी अध्यक्ष बनाये जाने के बारे में उन्होंने कहा कि अखबारों में ऐसी कयासबाजी चलती रहती है । यह कोई मुद्दा नहीँ है। विशेष राज्य के मुद्दे पर लालू ने कहा कि जदयू और बीजेपी एक साथ होने के बाद भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला पा रहे हैं। नीतीश कुमार कुर्सी पर रहने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
लालू ने कहा कि भाजपा गुमराह कर रही है। राजद सुप्रीमो ने कहा कि केंद्र बिहार के तरह-तरह के मदों में पैसे देने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहा है। ऐसी सहायता की बिहार को जरूरत नहीं है। इसके बदले विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए।