लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर मोकामा और गोपालगंज में जीत का किया दावा

ट्रेंडिंग

Patna, Beforeprint : बिहार में विधानसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक मोकामा में करीब 34 प्रतिशत तो गोपालगंज में 30 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस बीच गोपालगंज के राजद उम्‍मीदवार के खिलाफ याचिका पर पटना हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है। वहीं राजद उम्‍मीदवार के बारे में कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी।

इधर राष्‍ट्रीय जनता दल की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि उनके उम्मीदवार के ख़िलाफ़ अफ़वाह फैलाने वालों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। जो भी अफ़वाह और एडिटेड पोस्ट शेयर कर रहा है, वह जेल में जाएगा। राजद की ओर से कहा गया है कि हार की हताशा में ऐसा किया जा रहा है। राजद के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि बिहार की दोनों सीटों मोकामा और गोपालगंज में उप चुनाव महा गठबंधन की ओर से राजद के दोनों उम्मीदवार बहुत आराम से विजय की ओर अग्रसर हैं।

वहीं लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा है कि मोकामा और गोपालगंज की जनता ने भाजपा को धूल चटाने का प्रण किया है। रोहिणी ने कहा कि दो करोड़ रोजगार का जुमला देकर युवाओं को अग्निवीर बनाने का षड्यंत्र करने वाले चुनाव हार जाएंगे।