लगातार खराब हो रही लालू यादव की किडनी, डॉक्टरों ने कहा- डायलिसिस जरूरी

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है. रिम्स (RIMS) के पेइंग वार्ड में उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि लालू यादव की किडनी लगातार खराब होती जा रही है. ऐसे में डायलिसिस जरूरी है.

लालू यादव की किडनी 80 फीसद से ज्यादा खराब हो चुकी है. किसी तरह का सुधार नहीं दिख रहा है. अपडेट रिपोर्ट की मानें तो दवा की खुराक और उनके खानपान में बदलाव किया जा सकता है.

 

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को लालू प्रसाद यादव के सिरम क्रेटेनाइन लेवल की जांच की गई जो 3.5 से बढ़कर 4.2 हो गया था. बता दें सीरम क्रेटेनाइन से किडनी के कार्य करने की क्षमता का पता चलता है.

डॉक्टरों का कहना है कि अगर किडनी की स्थिति यूं ही बनी रही तो जल्द ही लालू प्रसाद यादव का डायलिसिस करवाना पड़ सकता है. उनका ब्लड प्रेशर सामान्‍य है और ब्‍लड शुगर की स्थिति भी ठीक है.